नई दिल्ली/स्टारलोकप्रवाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक धमकी भरा ईमेल नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की मुंबई यूनिट को मिला है, जिसमें पीएम को जान से मारने की बात लिखी गई है। मेल के प्राप्त होती ही NIA की नेशनल यूनिट हरकत में आ गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ईमेल करने वाले ने कहा है कि वो आत्महत्या कर रहा है, ताकि इस साजिश का पर्दाफाश न हो सके। उसने मेल में कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी को वो और उसके लोग मारने के लिए तैयार हैं। इनके पास 20 किलो RDX और 20 स्लीपर सेल मौजूद हैं।
देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप, यानी SPG की होती है। प्रधानमंत्री के चारों ओर पहला सुरक्षा घेरा SPG जवानों का ही होता है। लिहाजा इस मेल की जानकारी SPG को भी दी गई है।
More Stories
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- प्रॉस्टीट्यूशन भी एक पेशा है, पुलिस को सेक्स वर्कर्स के काम में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए
नवजोत सिंह सिद्धू को जेल
सात दशक के बाद बैडमिंटन में भारत ने रचा इतिहास