नई दिल्ली/स्टारलोकप्रवाह, लॉक अप में गरमा गर्मी दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही हैं। कंटेस्टेंट के बीच हो रहे आपसी झगड़े और टास्क कांड हर दिन नई शक्ल ले रहा हैं। एक बार फिर से लॉक अप में शोर मच गया हैं। और एक बार फिर टारगेट में आ गई हैं पायल रोहतगी । जी हां, बड़ी ही बेबांकी और समझदारी से लॉक में खेल खेल रही पायल पर इस बार विनीत ने अपना आपा खो दिया हैं और खाने में थूकने का आरोप मढ़ दिया हैं।
हाल ही में वायरल हुए इस वीडियो में देखा जा सकता हैं कि किस तरह पायल पर जोर जोर से विनीत चिल्ला रहे हैं और खाने में थूकने का आरोप लगा रहे हैं। विनीत की तिलमिलाहट उनके आंखों में साफ नजर आ रही हैं । और वो पायल को कह रहे हैं ‘अब तू खाने में थूंक के बता ! चुप चाप बैठ ! फिर पायल सहजता से कहती हैं कि मैं तुमसे बात में अच्छे से बात करूंगी । अंजली कहती हैं कि हट जा ! हम बना लेंगे खाना । अंजली सबको कहती हैं कि आप सबको इसके हाथ का खाना खाना हैं क्या? तो पूनम और मंडाना करीमी भी, हां में हां मिलाती हैं और कहती हैं नही खाना । निशा पूछती हैं की क्या पायल ने सच में खाने में थूंका ? तो अली कहते हैं कि नही इसने खाने में नही थूंका।”
ये वीडियो हाल में अपलोड किया गया हैं और ऐसा लग रहा हैं कि एक बार फिर से लॉक अप वाले राशन पानी लेकर पायल पर धावा बोल दिए हैं। एक बार फिर से खिलाड़ियों के निशाने पर पायल आ चुकी हैं। फिलहाल तो प्रोमो देखकर यही लग रहा हैं कि पायल मौके को बड़ी ही सरलता से शांत कर रही हैं। लेकिन लॉक अप वालों का गुस्सा सातवें आसमान पर हैं
More Stories
कान्स से वापसी के बाद पूजा हेगड़े ने शुरू की ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की शूटिंग
29 मई को लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर से पर्दा उठाते हुए आमिर खान होस्ट करेंगे आईपीएल फिनाले
कंट्री बॉय विद्युत जामवाल ने आसमिस फिल्म मेकर्स के सपनों को किया साकार