नई दिल्ली/रायपुर/स्टारलोकप्रवाह/अश्विनी कौशिक, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को संदेश देते हुए लिखा कि बड़े गर्व के साथ आपको बताना चाहता हूं कि एक बार फिर विकास के छत्तीसगढ़ मॉडल ने पूरे देश में अपनी सफलता का परचम बुलंद कर दिया है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनॉमी संगठन द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार मार्च माह में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर अब तक के सबसे न्यूनतम स्तर 0.6 प्रतिशत पर पहुंच गई। जबकि मार्च में ही देश में बेरोजगारी दर 7.5 प्रतिशत रही। सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ देश में पहले स्थान पर है। यह संभव इसलिए हुआ, क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नये-नये अवसर सृजित हो रहे हैं।
More Stories
आम के पेड़ों पर पाई जाने वाली चींटी से बनने वाली चापड़ा चटनी का सीएम ने लिया स्वाद
सपा के नए जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव का स्वागत
दानवीर जगतु महारा और धरमु महारा के नाम मूर्ति स्थापना के लिए आंदोलन की चेतावनी