लाहौर.स्टारलोकप्रवाह, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेशनल एसेंबली में हुए विश्वास मत को जीत लिया है। इस जीत के जरिए उन्होंने न केवल अपनी कुर्सी बचाई है बल्कि उन पर उंगलियां उठाने वालों को करारा जवाब दिया है। बता दें कि लगभग एक घंटे तक चले इस विश्वास मत की प्रक्रिया में इमरान खान के समर्थन में 178 वोट पड़े तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष एसेंबली से गायब रहा। इमरान खान पाकिस्तान के इतिहास में दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो नेशनल एसेंबली में अपनी इच्छा से विश्वास मत का सामना किया। इससे पहले नवाज शरीफ ने सन 1993 में स्वेच्छा से विश्वास मत का सामना किया था। गौरतलब हो कि इमरान खान को नेशनल एसेंबली में 171 सांसदों का समर्थन चाहिए था क्योंकि सदन में कुल 342 सदस्यों में अभी 340 सदस्य हैं और दो सीटें खाली हैं। खान की पीटीआई के पास 157 सांसद हैं जबकि विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के 83 सदस्य हैं और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के 55 सांसद हैं।
More Stories
नेपाल में तारा एअर का विमान लापता
Indian Travellers can now experience Switzerland through the eyes of Roger Federer
अब सामान्य नागरिक की तरह नौकरी करेंगे प्रिंस हैरी