बर्लिन,एजेंसी, जर्मनी में गैस रिसाव होने से बड़ा हादसा हुआ है। यह हादसा जर्मनी के मेमिंगिन स्थित एक संभवत: सड़क के नीचे डिफेक्टेड पाइप लाइन की वजह से हुआ है। हालाँकि अभी तक सही कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है। वहीं पुलिस ने हादसे के पीछे के कारण पर अभी कोई भी कमेंट नहीं दिया है। फिलहाल सभी घायल लोगों का इलाज पास ही के अस्पताल में चल रहा है और हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है। वहीं स्थानीय मीडिया ऑग्सबर्गर ऑलगेमाइन के मुताबिक विस्फोट शुक्रवार जर्मन रेड क्रॉस के कार्यालयों में हुआ। इस हादसे के बाद पुलिस ने इस क्षेत्र को खाली कर दिया। वहीँ इस संस्थान ने यह भी दावा किया है कि अभी तक इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए
More Stories
नेपाल में तारा एअर का विमान लापता
Indian Travellers can now experience Switzerland through the eyes of Roger Federer
अब सामान्य नागरिक की तरह नौकरी करेंगे प्रिंस हैरी